झालावाड़ , नवम्बर 15 -- राजस्थान में झालावाड़ के कोतवाली थाना क्षेत्र में पुलिस ने एसआरजी अस्पताल में संविदा पर नर्सिंग अधिकारी की नौकरी दिलाने का झांसा देकर रुपये हड़पने वाले दो आरोपियों काे गिरफ्तार किया है।

पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने शनिवार काे बताया कि ये आरोपी भोले-भाले बेरोजगारों से फर्जी नियुक्ति पत्र देकर प्रति व्यक्ति 50 हजार से लेकर दो लाख रुपये तक हड़प रहे थे।

उन्होंने बताया कि 12 नवम्बर को पीड़ित बारां के लोकेश मीणा ने शिकायत दर्ज करायी थी कि दो लोगों ने उसे और उसके तीन साथियों को नौकरी दिलाने का झांसा देकर उनसे कुल आठ लाख रुपये ऐंठ लिये। इस पर पुलिस ने मुख्य आरोपी सद्दाम हुसैन उर्फ सन्नी पठान और एसआरजी अस्पताल में भर्ती एजेन्सी संचालक राजेश मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया। दोनों के विरुद्ध धोखेबाजी की गंभीर धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

श्री कुमार ने बताया कि राजेश मिश्रा बेरोजगारों के मोबाइल नंबर सद्दाम पठान को उपलब्ध कराता था। सद्दाम लोगों को विश्वास में लेकर उनसे अग्रिम रकम और दस्तावेज लेता था। इसके बाद राजेश मिश्रा के कहने पर सद्दाम फर्जी सीलों और हस्ताक्षरों का इस्तेमाल करके कूट रचित नियुक्ति पत्र जारी करता था। पीड़ितों को विश्वास दिलाने के लिए वे फर्जी हाजिरी रजिस्टर में उनका नाम दर्ज करते थे, हाजिरी की तस्वीरें भेजते थे और यहां तक कि एक महीने का अग्रिम वेतन भी बैंक खातों में भेज देते थे।

उन्होंने बताया कि सद्दाम उर्फ सन्नी पठान के कब्जे से धोखाधड़ी में इस्तेमाल किये गये फर्जी नियुक्ति पत्र, अस्पताल अधीक्षक की सीलें, फर्जी हाजिरी रजिस्टर, बैंक चेक, महंगे मोबाइल फोन और एक लग्जरी कार बरामद की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित