कोलकाता , अक्टूबर 28 -- पश्चिम बंगाल में विभिन्न नगर निकायों में नौकरियों के लिये नकदी के लेन-देन की जांच कर रहे प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मंगलवार को बेलेघाटा शहर के पूर्वी हिस्से में व्यवसायी बंधुओं की दो संपत्तियों पर नये सिरे से तलाशी अभियान शुरू किया। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी है।
ईडी अधिकारियों ने केंद्रीय सशस्त्र बलों के साथ मिलकर बिश्वजीत चौधरी और रंजीत चौधरी की संपत्तियों की तलाशी शुरू की। बिस्वजीत चौधरी कपड़ा व्यापारी हैं और रंजीत चौधरी रियल एस्टेट प्रमोटर हैं।
केंद्रीय सशस्त्र बल जब उनके आवास के बाहर तैनात थे तो उसी दौरान महिला अधिकारियों सहित ईडी टीम बेलेघाटा हेमचंद्र नस्कर रोड स्थित परिसर के अंदर दाखिल हुई।
सूत्रों ने बताया कि ईडी का यह तलाशी अभियान 10 अक्टूबर को नगर निकायों में नियुक्तियों में अनियमितताओं के मामले में की गयी छापेमारी के बाद कुछ नयी जानकारी मिलने के बाद शुरू हुआ।
सूत्रों ने बताया कि ईडी की छापेमारी वित्तीय लेन-देन या कर चोरी के मामले का पर्दाफाश करने के लिए की जा रही है।
एजेंसी को इस परिवार के वित्तीय लेन-देन में अनियमितताओं या मनी लॉन्ड्रिंग का संदेह है। सूत्रों ने बताया कि ईडी की टीमें शहर और उसके आसपास कुछ अन्य ठिकानों पर भी तलाशी ले रही हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित