चित्तौड़गढ़ , दिसम्बर 08 -- राजस्थान में चित्तौड़गढ़ के कोतवाली निम्बाहेड़ा थाना क्षेत्र में पुलिस ने राजस्थान परिवहन निगम में नौकरी लगवाने के नाम पर लाखों रूपये की ठगी करने के आरोपी परिचालक को गिरफ्तार किया है।

पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी ने सोमवार को बताया कि नाकोडा नगर, निम्बाहेडा निवासी भजन गायिका कीर्ति नागदा ने मामला दर्ज कराया कि शाहपुरा डिपो के रोडवेज में परिचालक गिरीराज यादव ने उसके पुत्र की नौकरी लगवाने का झांसा देकर उससे पांच लाख 17 हजार रुपये ठग लिये।

उन्होंने बताया कि थानाधिकारी रामसुमेर मीणा ने आज आरोपी गिर्राज यादव को अलवर से गिरफ्तार कर लिया। उससे पूछताछ की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित