बैतूल , अक्टूबर 8 -- मध्यप्रदेश में बैतूल जिले के आमला निवासी युवती करीना वट्टी से एक महिला ने 13 हजार 550 रुपए ठग लिए। यह ठगी नौकरी दिलाने के नाम पर की गई । बताया जा रहा है कि बेरोजगार युवाओं को नौकरी का लालच देकर ठगी करने वाला गिरोह क्षेत्र में सक्रिय हो गया है।

वही पीड़िता ने बताया कि 28 सितंबर को रोशनी नामक महिला ने उससे संपर्क कर "रिटेल इनवॉइस कम डिलीवरी चालान" नामक संस्था में नौकरी दिलाने का भरोसा दिया। भरोसे में आकर करीना ने यूपीआई के माध्यम से 13 हजार 550 रुपए और अतिरिक्त 500 रुपए भेज दिए।

इसके बाद आरोपी महिला ने उसे धमकाया कि लेन-देन की बात किसी को न बताए। भुगतान के बाद न तो कोई कॉल आया और न ही नौकरी मिली। मामला सामने आने पर जयस आमला के महामंत्री सोनू धुर्वे ने पुलिस से ठगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। कोतवाली थाना प्रभारी सत्यप्रकाश सक्सेना ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है, मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित