धमतरी , नवम्बर 07 -- त्तीसगढ़ के धमतरी जिले में नौकरी दिलाने के नाम पर महिला से अश्लील प्रस्ताव रखने वाले युवक को आज पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सिटी कोतवाली थाने में एक महिला ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उसने जीवन दीप समिति में वार्ड आया पद के लिए आवेदन भरा था। इसके बाद उसे वार्ड बॉय राहुल इलमकर, निवासी रामपुर वार्ड का फोन आया, जिसने महिला को मिलने के लिए बुलाया।

अगले दिन जब महिला कार्यालय पहुंची, तो आरोपी ने नौकरी दिलाने के बदले 30 हजार से 40 हजार की मांग की और रुपये न देने पर अनैतिक संबंध बनाने का दबाव डाला। विरोध करने पर आरोपी ने महिला के साथ अभद्र व्यवहार किया और अस्पताल परिसर में अश्लील हरकत की।

शिकायत पर पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी राहुल इलमकर को गिरफ्तार कर लिया है। उसके खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित