जयपुर , जनवरी 03 -- राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा के बयान पर पलटवार करते हुए कहा है कि 'नो बैग डे' पर भी कांग्रेस भ्रम फैलाकर अपनी बौखलाहट दिखा रही है।

श्री दिलावर ने शनिवार रात अपने बयान में यह बात कही। उन्होंने कहा कि नो बैग डे पर लोकतांत्रिक व्यवस्था, नागरिक दायित्वों की जानकारी दी जाएगी। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि 'नो बैग डे' पर यह भी साझा करेंगे कि सरकार की इच्छाशक्ति हो तो पेपरलीक कैसे रोके जा सकते है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार के दौरान स्वयं शिक्षकों ने तत्कालीन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की उपस्थिति में स्थानांतरण में धन-प्रथा की बात कही थी। उन्होंने कहा कि आरपीएससी में नियुक्तियों को लेकर भी तथ्य सामने हैं कि कांग्रेस ने आरपीएससी सदस्य में नियुक्ति में भी भ्रष्टाचार किया। यह वह नहीं कह रहे है बल्कि जांच एजेंसियों के समक्ष स्वीकार किया गया है।

श्री दिलावर ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की सरकार शिक्षा सुधारों को धरातल पर उतार रही है। आज राजस्थान शिक्षा के स्तर में देश में तीसरे स्थान पर पहुंच चुका है। सरकारी विद्यालयों की पढ़ाई की गुणवत्ता पर देशभर में चर्चा हो रही है और कई मामलों में निजी विद्यालयों से बेहतर परिणाम सामने आए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित