श्रीगंगानगर , जनवरी 04 -- राजस्थान में हनुमानगढ़ जिले में हनुमानगढ़-सादुलपुर रेल मार्ग पर लगातार उपेक्षा और अपर्याप्त रेल सुविधाओं को लेकर रविवार को नोहर क्षेत्र के नागरिकों ने स्टेशन अधीक्षक के जरिए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के नाम ज्ञापन भेजकर अपनी समस्याओं से अवगत कराया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ज्ञापन में बताया गया कि यह रेल मार्ग लंबे समय से अनदेखी का शिकार है। क्षेत्रवासियों द्वारा अब तक हजारों पत्राचार किए जाने के बावजूद न तो रेलवे प्रशासन और न ही जनप्रतिनिधियों की ओर से कोई संतोषजनक जवाब मिला है, जिससे जनता में भारी नाराजगी और निराशा व्याप्त है।
क्षेत्रवासियों का कहना है कि वर्तमान में रेलगाड़ियों का संचालन आठ-आठ घंटे के अंतराल पर हो रहा है और लोकल रेलगाड़ियों को रात्रि समय में चलाया जा रहा है, जो यात्रियों के लिए अत्यंत असुविधाजनक है। ज्ञापन में प्रमुख मांगों में हनुमानगढ़-ऐलनाबाद-नोहर-गोगामेड़ी-भादरा मार्ग से दिल्ली इंटरसिटी ट्रेन शुरू करने, श्रीगंगानगर-गुवाहाटी ट्रेन को पुनः स्थायी रूप से संचालित करने और सिख बहुल क्षेत्र होने के कारण आनंदपुर साहिब के लिए सीधी रेल सेवा प्रारंभ करने की मांग शामिल है।
इसके अतिरिक्त ज्ञापन में हनुमानगढ़-सादुलपुर पैसेंजर रेलगाड़ियों को फास्ट पैसेंजर में परिवर्तित करके जयपुर एवं बीकानेर तक विस्तार, रेलगाड़ियों के समय में बदलाव और श्रीगंगानगर-दिल्ली तिलक ब्रिज ट्रेन को पूर्ण एक्सप्रेस का दर्जा देकर गुवाहाटी या अलीपुरद्वार तक बढ़ाने की मांग भी रखी गई है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित