नोएडा , नवंबर 09 -- उत्तर प्रदेश में जिला गौतमबुद्धनगर परिक्षेत्र नोएडा सेक्टर 136 स्थित गुरुद्वारा साहिब से श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश उत्सव के अवसर पर सिख समुदाय द्वारा व्यापक नगर कीर्तन का आयोजन किया।
नगर कीर्तन आयोजन के पैदल यात्रा के दौरान सिखों की खास टीम जिसमें प्रशिक्षित सिख बच्चे भी शामिल द्वारा पारंपरिक गतका प्रदर्शन किया।
नगर कीर्तन तकरीबन छह किलोमीटर के फेरी करते हुए निकली इस बीच सोसाइटियों निवासियों द्वारा नगर कीर्तन का स्वागत पुष्प किया गया,जहां नगर कीर्तन आयोजन में शहर के तमाम निवासियों ने करीब एक हजार से अधिक की संख्या में शामिल होकर गुरुनानक जी का प्रकाश पर्व हर्षोल्लास व श्रद्धा के साथ मनाया, वहीं इस आयोजन के दौरान सोसाइटियों से कीर्तन के गुजरते हुए आध्यात्मिक आनंद का संचार किया, और श्री गुरु नानक देव जी के उपदेशों को विचारने एवम उस पर चलने के लिए संकल्पित किया और जीवन में उनके द्वारा दर्शाए गए मार्ग पर चलने के लिए सभी को प्रेरित किया।
नोएडा पंजाबी एकता समाज संस्था द्वारा सेक्टर 92 ओमेक्स फॉरेस्ट में नगर कीर्तन का स्वागत भव्य रूप से किया गया,समुदाय के सदस्य सेवा के लिए एकत्रित हुए और संगत को प्रसाद परोसा, साथ ही सभी के लिए लंगर की व्यवस्था की गई।
नगर कीर्तन आयोजन में यशोदा मेडिसिटी के साथ एक मेडिकल कैम्प का भी आयोजन भी किया गया, जिसमे हर उम्र के लोगों को मुफ्त चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई गई और साथ ही उनके स्वास्थ्य के लिए भी विशेष इंतज़ाम किए गए ।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित