नोएडा , दिसंबर 06 -- प्रो रेसलिंग लीग (पीडब्ल्यूएल) ऑफिशियली वापस आ गई है, और इसे उम्मीद से कहीं ज़्यादा रिस्पॉन्स मिला है। लीग 15 जनवरी 2026 को शुरू होगी, और इसका ग्रैंड फिनाले 1 फरवरी 2026 को मशहूर नोएडा इनडोर स्टेडियम में होगा, जो लीग के पूरे समय के लिए पहले ही पूरी तरह से बुक हो चुका है।
स्पोर्ट्स और कॉर्पोरेट दुनिया में जो बात धूम मचा रही है, वह है इस सीजन को लेकर जबरदस्त क्रेज। कुछ ही हफ़्तों में, पीडब्ल्यूएल फ्रेंचाइज स्पेस इंडियन स्पोर्ट्स में सबसे ज़्यादा डिमांड वाली जगहों में से एक बन गया है। बड़े कॉर्पोरेट घराने, बिजनेस परिवार और स्पोर्ट्स इन्वेस्टर अब टीमों को खरीदने के लिए ज़ोरदार मुकाबला कर रहे हैं, और अगर यही रफ़्तार जारी रही, तो सभी फ्रेंचाइज 30 दिनों के अंदर बिक जाएंगी - यह एक ऐसा माइलस्टोन है जो इंडिया में बहुत कम लीग्स ने कभी हासिल किया है।
यह एक्साइटमेंट सिर्फ़ इन्वेस्टर्स के बीच ही नहीं है। रेसलिंग की तरफ, रिस्पॉन्स और भी जबरदस्त रहा है। आने वाले प्लेयर ऑक्शन के लिए, 300 से ज़्यादा प्रोफेशनल रेसलर्स ने रजिस्टर किया है, जो 20 से ज़्यादा देशों को रिप्रेजेंट करते हैं - जिसमें ओलंपिक मेडलिस्ट, वर्ल्ड चैंपियनशिप फाइनलिस्ट और भारतीय पुरुष और महिला रेसलर्स की एक मजबूत लाइनअप शामिल है। अप्लाई करने वाले एथलीटों की डायवर्सिटी और कैलिबर इस बात का पक्का इशारा है कि ग्लोबल रेसलिंग कम्युनिटी पीडब्ल्यूएल को दुनिया के सबसे सीरियस और हाई-वैल्यू प्लेटफॉर्म में से एक मानती है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित