नोएडा , जनवरी 11 -- उत्तर प्रदेश के नोएडा सेक्टर 107 स्थित हाई राइज सोसायटी ग्रेट वैल्यू शरणम के निवासियों ने सोसाइटी के बाहर बिल्डर और नोएडा प्राधिकरण के खिलाफ रविवार को धरना-प्रदर्शन किया।

प्रदर्शनकारियों ने कहा कि वे बिल्डर की मनमानी और नोएडा प्राधिकरण में व्याप्त भ्रष्टाचार से पूरी तरह त्रस्त हो चुके हैं। निवासियों के अनुसार सोसाइटी का निर्माण कार्य अत्यंत घटिया गुणवत्ता का है। वर्ष 2016 से लगातार निवासी बिल्डर और नोएडा प्राधिकरण को निर्माण तथा संरचनात्मक खामियों की शिकायतें करते आ रहे हैं, लेकिन आज तक उनकी शिकायतों पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई।

हाल ही में यह सामने आया कि बिल्डर ने बेसमेंट में टावरों के नीचे लोड बेयरिंग कॉलम्स में चुपचाप तोड़-फोड़ कर कुछ जगह मरम्मत करवाई, बाद में निवासियों को ज्ञात हुआ कि बिल्डर ने एक स्ट्रक्चर ऑडिट भी करवाया है, जिसकी रिपोर्ट संतोषजनक नहीं है तथा उसमें लगभग 40 प्रतिशत से अधिक कॉलम्स में गंभीर खामियों का उल्लेख किया गया है। जब एओए ने बिल्डर से यह रिपोर्ट साझा करने की मांग की तो बिल्डर ने रिपोर्ट देने से साफ इंकार कर दिया।

एओए द्वारा इस गंभीर विषय को लेकर नोएडा प्राधिकरण, जिलाधिकारी एवं पुलिस प्रशासन को भी लिखित शिकायतें दी गईं, लेकिन दुर्भाग्यवश कहीं भी कोई सुनवाई नहीं हुई। घटिया निर्माण के कारण निवासियों की जान-माल को गंभीर खतरा उत्पन्न हो गया है, फिर भी न तो नोएडा प्राधिकरण और न ही पुलिस कोई आवश्यक कार्रवाई कर रही है,पिछले 4 वर्षों से सोसाइटी का मेंटेनेंस बिल्डर के ही नियंत्रण में है। बिल्डर न तो सीएएम का एओए को हैंडओवर कर रहा है और न ही सीएएम की वसूली व खर्च का कोई लेखा-जोखा निवासियों को उपलब्ध करा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित