नोएडा , दिसंबर 26 -- उत्तर प्रदेश के नोएडा सेक्टर 21 ए स्थित नोएडा इनडोर स्टेडियम में देर रात गुरुवार को उत्तर प्रदेश कबड्डी लीग सीजन दो प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया, अकस्मात शुरू हुए देर रात कबड्डी प्रतियोगिता का पहला मुकाबला नोएडा निंजास कानपुर वारियर्स के बीच हुआ जहां नोएडा निंजास ने 39 अंक का स्कोर कर कानपुर वारियर्स के 36 अंक स्कोर से मात देकर जीत दर्ज की।
उत्तर प्रदेश कबड्डी सीजन दो प्रतियोगिता के आयोजकों द्वारा शुक्रवार को जानकारी दी गई कि उत्तर प्रदेश कबड्डी लीग सीजन दो प्रतियोगिता की शुरुआत गत बुधवार को होना था, जिसके लिए आयोजकों द्वारा जिला प्रशासन एवं खेल संबंधी प्रशासन से अनुमति में देरी होने के चलते ये समस्या सामने आई जिस कारण जिला प्रशासन द्वारा बढ़ते प्रदूषण के स्तर पर ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान चतुर्थ के अंतर्गत पाबंदियों अथवा निर्देशों का हवाला देते हुए कबड्डी खेल आयोजन को स्थगित कर दिया गया था,जो 24 दिसंबर तय तारीख के मुताबिक आयोजित नहीं की जा सकी, अथवा कुछ समय पश्चात जिला प्रशासन के जारी निर्देशों के अनुपालन के तहत कबड्डी खेल परिसर में एयर प्यूरिफायर और मास्क लगाने की अनिवार्य शर्त पर आयोजन के लिए मंजूरी दे दी गई।
विभिन्न राज्यों एवं अन्य जगहों से आए कबड्डी खिलाड़ियों को थोड़ी दिक्कतों का सामना हुआ, लेकिन देर रात खेल की मंजूरी प्राप्त होते ही सभी खिलाड़ी उत्साह पूर्वक कबड्डी खेल की तैयारी में जुट गए,और प्रतिभागिता वाले कबड्डी खिलाड़ियों की सूची अनुसार देर रात नोएडा निंजास और कानपुर वारियर्स के बीच रोमांचक मुकाबला हुआ जिसमें नोएडा निंजास ने पहले मुकाबले में बेहतरीन बढ़त के साथ 39 36 से प्रतिद्वंदी टीम कानपुर वारियर्स को शिकस्त देकर जीत हासिल कर अपना परचम लहराया।
उत्तर प्रदेश कबड्डी लीग सीजन दो प्रतियोगिता में 69 मुकाबले निर्धारित हैं जिसमें 12 टीम राउंड रोबिन आधार पर एक दूसरे के बीच सूचीबद्ध 11-11 मुकाबले खेलेंगी,फाइनल मैच 10 जनवरी को होना निर्धारित है, परंतु एक दिन के देरी से शुरू हुई प्रतियोगिता के फाइनल मैच के लिए एक दिन अतिरिक्त लग सकता है। लिहाजा अब प्रतियोगिता 11 जनवरी को होने की संभावना है। कबड्डी लीग की अलग-अलग टीमों में 10 से अधिक अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी प्रतिभाग कर अपना हुनर दिखाएंगे।
आज शुक्रवार शाम को 5:30 बजे कानपुर वॉरियर्स बनाम अवध रामदूत, मिर्ज़ापुर गंगा किंग्स बनाम काशी किंग्स, लखनऊ लायंस बनाम पूर्वांचल पैंथर्स, अलीगढ़ टाइगर्स बनाम संगम चैलेंजर्स के बीच मुकाबला होगा।
इंडोर स्टेडियम में सुरक्षा के लिहाज से प्रयाप्त सुविधा मुहैया कराई गई है तथा दर्शकों और प्रशंसकों को मास्क पहनकर आना अनिवार्य किया जा रहा है और इसके लिए आयोजकों द्वारा जिला प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों के क्रम आवश्यक सूचना पट प्रवेश से पहले प्रदर्शित किया जा रहा है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित