नोएडा , नवंबर 15 -- उत्तर प्रदेश में जिला गौतमबुद्धनगर परिक्षेत्र नोएडा सेक्टर 107 महर्षि नगर मैदान में 16 नवंबर से 25 नवंबर तक 10 दिवसीय 108 कुंडिय कृत्रिम निर्मित भारत की समृद्धि के लिए (भारत उत्कर्ष) महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है।

नोएडा में महायज्ञ के आयोजकों ने बताया कि यज्ञ स्थल 108 कुण्डीय यज्ञशाला में वैदिक मंत्रोच्चार के लिए आचार्यों का समूह गठित की गई हैं, 108 वेदिक कुण्ड, विशाल यज्ञशाला, सांस्कृतिक मंच, अन्नक्षेत्र, श्रद्धालुओं की सुविधाओं और सुरक्षा व्यवस्थाओं दृष्टिगत सभी कार्य पूर्ण रूप से सुनिश्चित किया जा चुका है, हजारों श्रद्धालुओं के आगमन को ध्यान में रखते हुए पार्किंग, स्वास्थ्य सेवाएं, आपातकालीन प्रबंधन तथा पंडाल सुचारु रूप से संचालन के लिए स्थापित हैं।

इस महायज्ञ को देशभर के विभिन्न राज्यों से सैकड़ों विद्वान पंडित शामिल होकर यज्ञ को संपन्न कराएंगे. जिसमें अनन्त श्री विभूषित स्वामी वासुदेवानन्द सरस्वती जी महाराज, जगद्गुरु शंकराचार्य तथा ज्योतिर्मठ बद्रिकाश्रम के संरक्षण में सम्पन्न होगा। यज्ञ के साथ-साथ रोजाना श्रीराम कथा का दिव्य आयोजन स्वामी राघवाचार्य महाराज द्वारा किया जाएगा। साथ ही जगद्गुरु रामानंदाचार्य प्रेमेश्वर पीठाधीश्वर स्वामी सतीशाचार्य जी महाराज जी के पावन सानिध्य से सफल किया जाएगा।

इस भव्य महायज्ञ में करीब 140 करोड़ आहुतियां यज्ञ नारायण भगवान को समर्पित की जाएंगी जिनके लिए पर्याप्त हवन सामग्री की व्यवस्था उपलब्ध हैं। दिव्यता का महापर्व महायज्ञ संचालन के दौरान जिसमें आध्यात्मिक आयोजन होगा जिस दौरान लेज़र शो तथा साउंड के माध्यम से सांस्कृतिक कार्यक्रमों तथा रामायण लीला मंचन की दिव्य और अलौकिक प्रदर्शन किया जाएगा।

इस महायज्ञ को भव्य और ऐतिहासिक बनाने के लिए आयोजकों द्वारा जनता से 108 कुंड में आध्यात्मिक और सांस्कृतिक रूप से सनातनी वेशभूषा सम्मिलित होकर अत्यधिक आहुतियां प्रदान करने का निवेदन किया जा रहा।

महायज्ञ में करीब पांच लाख से अधिक श्रद्धालुओं के शामिल होने की संभावना है। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए भोजन, आवास, सुरक्षा और पार्किंग जैसी व्यवस्थाएं भी बड़े स्तर पर की जा रही हैं। पूरा परिसर रोशनी और सजावट से जगमग रहेगा, जिससे यह आयोजन एक आध्यात्मिक उत्सव और सांस्कृतिक पर्व का रूप लेगा. वही परिसर में सुरक्षा की दृष्टि से सीसीटीवी लगाए गए हैं पूरे परिसर में कई वॉलिंटियर के साथ पुलिस बल भी तैनात रहेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित