नोएडा , अक्टूबर 10 -- उत्तर प्रदेश के नोएडा सेक्टर 33 स्थित नोएडा हाट में 10 दिवसीय यूपी ट्रेड शो स्वदेशी मेले का आयोजन किया गया है जिसका उद्घाटन शुक्रवार को अतिरिक्त ऊर्जा राज्यमंत्री सोमेंद्र तोमर ने किया।

श्री तोमर ने मेले में लगे दुकानों का निरीक्षण भी किया इस दौरान जिला भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कई वरिष्ठ नेता भी शामिल हुए।

यूपी ट्रेड शो स्वदेशी मेले में पारंपरिक रूप से काम कर रहे हस्तकारीगरों,स्वनिर्मित वस्तुओं हस्तशिल्प सजावटी कलाकृतियों एवं परिधानों व्यंजनों सहित विभिन्न सामानों के प्रदर्शनी की दुकानें लगी हैं और सज धज के दिवाली की खरीदारी को बढ़ावा दे रही हैं।

आयोजकों का कहना है रोज हजारों की संख्या में पहुंचने वाले लोग यहां पारंपरिक लोक नृत्य, संगीत एवं व्यंजनों का लुत्फ उठा सकेंगे।

वहीं मंत्री द्वारा कार्यक्रम के आयोजन के दौरान संबोधन में कहा गया कि यह बड़ा हर्ष का विषय है और मैं देश ही नहीं विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता नरेंद्र मोदी इस देश का नाम आज अंतरराष्ट्रीय पर देश की छवि बनी है। जब हम आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान की बात करें तो हमारी पार्टी की हमेशा प्राथमिकता है कि हमारा देश आत्मनिर्भर हो हम स्वदेशी अभियान के तहत अपने देश में निर्मित देश के किसान मजदूर सभी वर्गों को लाभ मिले ऐसी सोच देश प्रधानमंत्री की है।

उन्होंने कहा कि ये सोच कोई अभी नहीं प्रधानमंत्री का विजन पहले से है जब 2014 में सरकार बनी तो देश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए उनके जो प्रयास और मुझे खुशी है ये बताते हुए कि जब मैं भारतीय जनता युवा मोर्चा का राष्ट्रीय मंत्री था,तो उन्होंने अपने जन्मदिन के अवसर पर पंचक्रांति अभियान की शुरुआत की थी जिसमें एक मेक इन इंडिया स्किल इंडिया इस तरह के अभियान की शुरुआत हुई।

उन्होंने कहा कि स्वयं सहायता समूह के माध्यम से महिलाओं का वो ग्रुप चाहे वो आचार बना रही हैं चाहे कपड़े बना रही हैं और वो सिर्फ आर्थिक रूप से ही मजबूत नहीं हो रहीं बल्कि परिवार में मान सम्मान स्वाभिमान बढ़ाने का भी काम कर रही हैं। आज प्रदेश के अंदर वो माहौल है आज आकर्षण है हमारे उत्तर प्रदेश का लोग निवेश करना चाहते हैं। उत्तर प्रदेश के अंदर और पहले जैसे ही स्वदेशी का नाम आता था,तो स्वदेशी के नाम पर चरखा दिखाया जाता था लेकिन अब ये मोदी जी और योगी जी की सरकार में अब हम लोग सिर्फ चरखे तक सीमित नहीं है बल्कि आज हम लोग निर्यातक देश के रूप में भी अपनी पहचान बना रहे हैं। एक समय था कि विदेशों में जब दवाइयां एक्सपायर हो जाती थीं तो वो दवाइयां यहां भेजी जाती थी।

श्री तोमर ने कहा कि कोविड जैसी वैश्विक महामारी में हमने देखा जब ये महामारी की शुरुआत हुई तो चाहे पीपीई किट की बात करें हम लोग चाहे वेंटीलेटर्स की बात करें वो हम लोगों के पास नहीं थे। पर अपने देश के सामर्थ को देश के नागरिकों ने वो जिम्मेदारी ली और बहुत जल्दी पीपीई किट भी यहां तैयार हुए वेंटीलेटर भी यहां तैयार हुए और यहां मास्क भी अलग अलग ग्रुप में तैयार किए गए। हर तरीके से सबका उसमें सहयोग रहा हम लोगों के स्वनिर्मित वैक्सीन भी सिर्फ देश ही नहीं अन्य देशों में भी अपनी तरफ से भेजने का काम किया। उस महामारी में भारत की एक बड़ी भूमिका रही आज देश चाहे ब्रह्मोस की बात करें चाहे रक्षा क्षेत्र की बात करें आज हम रक्षा के क्षेत्र में भी ब्रह्मोस जैसी मिसाइल्स हमारे पास हैं आज हम बड़ी बड़ी रक्षा उत्पादन के क्षेत्र में यहां से निर्यात भी कर रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित