नोएडा , दिसंबर 01 -- उत्तर प्रदेश में मध्य नोएडा जोन की फेस 2 थाना की पुलिस और अपराध प्रतिक्रिया दल (सीआरटी) और सर्विलांस टीम ने संयुक्त कार्रवाई के दौरान सोमवार को मुठभेड़ के बाद अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह के सरगना सहित तीन सदस्य गिरफ्तार कर लिया और उनकी निशानदेही पर चोरी के तीन वाहन,चोरी का एक मोबाइल, 91 हजार रुपए कैश, रेकी में इस्तेमाल की जाने वाली एक कार और तमंचा बरामद किया।

अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह के साथ हुई मुठभेड़ और उनकी गिरफ्तारी और बरामदगी का खुलासा करते हुए पुलिस ने सोमवार को जानकारी दी। उन्होंने बताया फेस 2 थाना और सर्विलांस टीम सहित सीआरटी ने संयुक्त कार्रवाई के दौरान मुठभेड़ में अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह के सरगना सहित तीन सदस्य गिरफ्तार किए,मुठभेड़ में घायल अंतर्राज्यीय वाहन चोर के एक बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। पकड़े गये आरोपियों के पास से चार कारें बरामद हुई हैं जिसमें से चोर गिरोह ने पूर्व में गत माह नवंबर को फेस 2 थाना क्षेत्र से एक कार चोरी की थी,इसके अलावा इनके निशानदेही से दो और गाड़ियां बरामद हुई जिनमें एक गाड़ी थाना नोएडा थाना फेस तृतीय से की गई थी,और एक अन्य गाड़ी जो कि दिल्ली में मोटर व्हीकल थेफ्ट एक्ट थाने से संबंधित बरामद हुई है। इसके अलावा ये गिरोह गाड़ियां चोरी करने के लिए क्षेत्रों में रेकी करने के लिए जिस गाड़ी का उपयोग करते हैं वो भी इनके पास से बरामद हुई है, ये लोग संगठित गिरोह के रूप में चोरी की घटना को अंजाम देकर फरार हो जाते थे।

गिरोह द्वारा दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र ( एनसीआर) में रेकी करते हुए ऐसी गाड़ियों को चिह्नित करते थे,जो ज्यादातर सुनसान जगहों पर खड़ी रहती थी, या जहां सीसीटीवी का पहरा नहीं होता था,ऐसी जगहों पर मौका पाकर गाड़ियों की चोरी को अंजाम देते थे,अब तक इनके द्वारा चोरी की कई गाड़ियों को विभिन्न राज्यों में बेचा जा चुका है।

बेचे गए चोरी के वाहनों से प्राप्त पैसों को आपस में बांट लिया करते थे जिनसे ये अपने महंगे शौक पूरे करते थे। पकड़े गए अंतर्राज्यीय चोर गिरोह के सरगना पर दिल्ली सहित जिले में आधा दर्जन के करीब विभिन्न धाराओं में मुकदमे पहले से दर्ज पाए गए हैं।

इसके अन्य दो साथियों पर भी चार चार मुकदमे दर्ज पाए गए हैं,पुलिस इनके अन्य आपराधिक इतिहास खंगाल रही है। पकड़े गए गिरोह पर वैधानिक कार्रवाई सुनिश्चित की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित