नोएडा , दिसंबर 03 -- भारत में पहली बार भारत नेपाल के बीच यूनिटी कप 2025 अंतरराष्ट्रीय व्हीलचेयर बास्केटबॉल चैम्पियनशिप का आयोजन बुधवार के दिन नोएडा सेक्टर 21ए स्थित नोएडा इनडोर स्टेडियम में किया गया।

व्हीलचेयर बास्केटबॉल चैम्पियनशिप के आरंभ से पहले कार्यक्रम की शुरुआत भारत और नेपाल दोनों देशों के राष्ट्रगान के साथ की गई, जिसके पश्चात निजी स्कूल के छात्रों द्वारा भारत और नेपाल के गीतों पर मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर दोनों देशों की सांस्कृतिक एकजुटता को मंच पर जीवंत किया।

व्हीलचेयर बास्केटबॉल चैम्पियनशिप आयोजन सामाजिक संस्था, व्हील चेयर बास्केटबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया, साउथ एशियन पैरा स्पोर्ट्स फेडरेशन और पैरालिंपिक कमिटी ऑफ इंडिया के संयुक्त तत्वाधान में सम्पन्न हुआ, जिसका उद्देश्य खेलों के माध्यम से समावेशन, साहस और अंतरराष्ट्रीय मैत्री को बढ़ावा देना है।

कार्यक्रम का उद्घाटन समाजसेविका और पीसीआई के पूर्व ईडी पीसी कश्यप के द्वारा किया गया, जिन्होंने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए इस पहल की सराहना करते हुए कहा, यूनिटी कप 2025 न केवल दोनों देशों के खिलाड़ियों को एक ही मंच पर लाकर खेल की नई मिसाल पेश की, बल्कि समावेशन, मैत्री और खेलभावना के उस संदेश को भी मजबूत किया, जिसकी आज दुनिया को सबसे अधिक आवश्यकता है।

नोएडा के विभिन्न राजनीतिक एवं सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने नेपाल टीम का गर्मजोशी से स्वागत किया और भारत-नेपाल मैत्री को सशक्त बनाने वाली इस प्रतियोगिता की प्रशंसा की।

रोमांचक मुकाबले में भारत ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए नेपाल को 60-51 से हराया। मैच के दौरान दोनों देशों के खिलाड़ियों ने अनुशासन, खेल भावना और अदम्य जज्बे का अद्भुत प्रदर्शन किया।

इसके अतिरिक्त अनेक विशिष्ट अतिथि भारतीय सेना के सलाहकार टी एन गोविल एवं अन्य गणमान्य अतिथियों द्वारा चैंपियनशिप के सहभागी बने।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित