नोएडा , दिसंबर 09 -- उत्तर प्रदेश के नोएडा में अग्निशमन विभाग और आबकारी विभाग ने जांच अभियान के दौरान अब तक करीब 30 से ज्यादा पब बार , रेस्टोरेंट में आवश्यक सुरक्षा संबंधित जानकारी ली है।

मंगलवार को गौतमबुद्धनगर के सभी पब,बार कैंटीन जैसी जगहों पर जांच किए जाने के दौरान विभागीय अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि हाल में गोवा में हुयी घटना की पुनरावृत्ति के मद्देनजर सभी पब, बार में जांच की गई जहां पर आग से बचाव के उपकरण सही से संचालित हो रहे उसके संचालन को परखा गया। अभियान के तहत वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देशन में लगातार जांच अभियान जारी है।

आगामी नव वर्ष के एहतियातन नोएडा, ग्रेटर नोएडा के पब्स, बार्स में उमड़ने वाली जनता की भारी भीड़ की सुरक्षा पर विशेष रूप से पुलिस विभाग और आबकारी विभाग द्वारा समय समय पर जांच एवं जायजा लिया जा रहा।

इसी क्रम में लगातार पब, बार, कैंटीन संचालकों को दिशा निर्देश जारी कर आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही, जिसमें क्षमता से अधिक भीड़ को आमंत्रण तथा किसी भी आयोजन में अवैध मदिरा का सेवन न होने पाए, वहीं इन जगहों पर अब तक की गई जांच एवं सुरक्षा व्यवस्था में कोई कमी नहीं पाई गई है अथवा आगे अन्य जगहों की चैकिंग की जानी अभी बाकी है बहरहाल इन जगहों पर अगर किसी भी प्रकार की कमी पाई गई या पाई जाती है, तो अग्निशमन विभाग द्वारा इसके संबंधित विभाग को आवश्यक कार्रवाई हेतु पत्र भेजा जाएगा।

प्राथमिकता के तौर पर इन सभी जगहों पर सुनिश्चित किया गया कि,ऐसी जगहों के निकास मार्ग,अग्नि सुरक्षा व्यवस्थाएं, इलेक्ट्रिकल सेफ्टी,जिसमें भीड़ नियंत्रण को जांच कर सुनिश्चित किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित