नोएडा , नवंबर 01 -- उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्धनगर पुलिस द्वारा शनिवार को नोएडा सेक्टर 108 स्थित पुलिस कमिश्नरेट कार्यालय से यातायात माह का शुभारम्भ किया।

इस कार्यक्रम में नोएडा शहर के कई शिक्षण संस्थान के पदाधिकारी अध्यापक,सामाजिक संगठन के अधिकारी,विद्यालयों कॉलेजों के छात्र और कई सरकारी और विभिन्न विभागों के प्रतिनिधि और सदस्य उपस्थित रहे।

पुलिस कमिश्नरेट कार्यालय में ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि यातायात प्रबंधन संबंधित विचार गोष्ठी के आयोजन के साथ यातायात माह का शुभारम्भ किया गया है इस विचार गोष्ठी में विभिन्न एकेडमिक एवं शिक्षण संस्थान के शिक्षकों और छात्रों और नोएडा एंटरप्रेन्योर्स के पदाधिकारियों व सदस्यों तथा आरडब्लूए, एओए,सहित कई सामाजिक संगठनों के वरिष्ठ पदाधिकारी द्वारा प्रतिभाग किया गया।

सरकार के विभिन्न विभाग,रोड सेफ्टी से संबंधित विभाग के प्रतिनिधियों और एक कार्य योजना के तहत इसमें विस्तृत और विचार विमर्श किए गए जो सावधानियां सड़क सुरक्षा के प्रति करनी चाहिए। उसको लेकर चर्चा की गई,जनपद के विभिन्न विद्यालयों के छात्रों द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से सड़क सुरक्षा और यातायात नियम के बारे में प्रस्तुति देकर जानकारी देते हुए समझाया गया,यातायात माह से संबंधित पुलिस कमिश्नरेट कार्यालय में इस दौरान प्रदर्शनी लगाई गई। इसके साथ एक रैली के माध्यम से यातायात माह का प्रारंभ किया जा रहा है, इस पूरे यातायात माह के दौरान विभिन्न विद्यालयों,कॉलेजों शिक्षण संस्थानों में सड़क सुरक्षा,यातायात नियम की जागरूकता और जानकारी का अभियान चलाए जाएंगे।

इसके तहत जिले के सभी शिक्षण संस्थानों के अध्यापकों,शीर्ष शिक्षकों से अपील कर कहा जाएगा कि अपने शिक्षण संस्थानों के छात्रों को और अन्य कर्मचारियों से कहें प्रमोट करें कि बिना हेलमेट संस्थान प्रवेश वर्जित है तथा सचेत करें जागरूक करें इस तरह का अभियान पूरे माह जिले के सभी विभिन्न जगहों पर लगातार चलती रहेगी जो हर वर्ष अप्रतिम चलती है इस वर्ष हम फोकस ड्राइव चलाएंगे साथ ही साथ प्रवर्तन की कार्रवाई भी की जाएगी, जो लोग सड़क पर यातायात नियमों का उल्लंघन करते हैं उनके विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित