नोएडा , नवंबर 07 -- उत्तर प्रदेश में गौतमबुद्धनगर जिला परिक्षेत्र नोएडा सेक्टर 24 थाना पुलिस ने गुरुवार दे रात चोरी करने वाले गिरोह के एक सुनार सहित तीन शातिर चोर गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने शुक्रवार शाम को यह जानकारी दी। पुलिस ने कहा कि गत सप्ताह नोएडा सेक्टर 12 स्थित जेड ब्लॉक के एक मकान से कीमती सामान सहित अन्य चीजों को अज्ञात चोरों द्वारा चुरा लिया गया था, जिसकी चोरी की शिकायत पीड़ित से मिलने के बाद थाना पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज कर चोरों की पहचान और छानबीन की कार्रवाई अमल में लाई गई। जिसके तहत क्षेत्र के सेक्टर 12 और सोसाइटी के आसपास लगे कई सीसीटीवी कैमरे खंगालने पर लोकल इंटेलिजेंस के इनपुट के आधार पर कल देर रात दिल्ली से सटे थाना क्षेत्र के सेक्टर 11 स्थित मदर डेयरी के पास से दिल्ली के फर्जी नंबर प्लेट की एक कार बरामद की, जिससे चोर चोरी कर फरार हो जाते थे। पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार किया और तलाशी लेने के दौरान पकड़े गए तीनों चोरों के पास से चोरी किए गए लाखों रुपये के कीमती आभूषण, महंगी हाथ घड़ियां 11 हजार रुपए नगद और लोहे का कटर और सब्बल दो फर्जी नंबर प्लेट सहित अवैध चाकू बरामद किया। पकड़े गए गिरोह के तीनों शातिर चोरों में से एक व्यक्ति दिल्ली में सुनार का काम करता है जो इन दोनों चोरों द्वारा चोरी किए कीमती सामान को खरीदता और बेचता है प्राप्त पैसों को आपस में बांटकर अपने रोजमर्रा की चीजों की पूर्ति करते हैं पकड़े गए साथी चोर सुनार द्वारा इसके अलावा आभूषणों को पिघलाकर भी बेचने का काम करता है।
जानकारी के मुताबिक तीनों शातिर चोरों ने दिल्ली के विभिन्न जगहों से चोरी के वारदात को अंजाम दिया गया था। पुलिस इनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर जेल भेजने की प्रक्रिया कर रही है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित