नोएडा , नवंबर 14 -- उत्तर प्रदेश में जिला गौतमबुद्धनगर परिक्षेत्र ग्रेटर नोएडा स्थित थाना बिसरख पुलिस ने ऑनलाइन गेमिंग ऐप के माध्यम से प्रलोभन देकर लोगों से ठगी करने वाले गिरोह की एक महिला सहित आठ लोगों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पकड़े गए ठग ग्रेटर नोएडा की ला रेजिडेंशिया सोसाइटी में रहकर गैंग की तरह ऑपरेट करते हुए ऑनलाइन गेमिंग खिलवाने का कार्य करते हैं, जिसमें इनका विनबज नाम से गेमिंग एप है, जिसमें ये लोगों को ज्यादा पैसा जीतने का लालच देते हैं जिन्हें ये कमाने का जरिया बताकर उनसे गेम एप में पैसा लगवाते हैं। जहां इन सभी ठगों द्वारा लोगों के लगाए गए रुपयों में से पहले उन्हे छोटी-मोटी राशि जितवा देते हैं, जिससे उनका भरोसा और लालच बढ़े और वो और अधिक पैसा लगाएं, लेकिन फिर जब लोग ज्यादा पैसा लगाने लगते हैं तब धीरे-धीरे उनका पैसा डूबना शुरू हो जाता है।
पुलिस को इनके पास से 159 पास बुक 100 के करीब चेक बुक और 56 मोबाइल फोन 100 से ऊपर सिम कार्ड्स सहित कई बैंकों के एटीएम तथा डेबिट कार्ड्स मिले हैं जिसका इस्तेमाल ये उन लोगों देते थे जो इनके गेमिंग ऐप पर पैसा लगाते थे। इनके पास से जो बैंक पासबुक और चैकबुक बरामद हुए है, ये फर्जी आईडी पर खुलवाए गए हैं,जिसमें ग्राहकों का पैसा इन खातों में ट्रांसफर करवा लेते थे।
पुलिस गिरोह के सभी सदस्यों पर आईटी एक्ट सहित अन्य धाराओं में वैधानिक कार्रवाई कर उन्हें जेल भेजने की प्रक्रिया सुनिश्चित कर रही है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित