नोएडा , जनवरी 06 -- उत्तर प्रदेश के सेंट्रल नोएडा फेस दो थाना पुलिस ने दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र से मोबाइल फोन चोरी करने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह के दो नाबालिग सहित छह सदस्यों को गिरफ्तार किया उनके कब्जे से विभिन्न कम्पनियों के चोरी किए गए लगभग आठ करोड़ रुपए कीमत के 821 मोबाइल फोन बरामद किया।
पुलिस ने मंगलवार को कहा कि उन्होंने अंतर्राज्यीय मोबाइल चोर गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार किया जो एनसीआर क्षेत्र में भीड़ भाड़ वाले बाजारों, सब्जी व फलों की मंडियो व साप्ताहिक बाजारों में मौका पाकर लोगो के जेब व पर्स और बैग आदि जगहों से कीमती मोबाइल फोन चोरी करते है और ये सभी लोग विशेषकर सर्दियों के मौसम में बाजारों में खरीदारी करने आए व्यक्तियो की पहनी जैकेट से चोरी करते है।
गिरोह के सभी सदस्य गैंग बनाकर ग्राहकों का ध्यान भंग होने की प्रतीक्षा करते थे तथा उन्हें अन्य किसी चीजों में अथवा बातों में उलझाकर थोड़ी सी भी चूक होने पर तुरन्त मोबाइल फोन लेकर गायब हो जाते थे। वे झारखण्ड, बिहार व अन्य राज्यों में जाकर चोरी के मोबाइल फोन बेचकर आर्थिक लाभ कमाकर अपनी मौज मस्ती में खर्च करते थे।
गिरोह के सदस्य समूह में कार्य करते हुए मोबाइल चुरा लेने के उपरान्त पकड़े जाने की सम्भावना की आशंका होते ही अपने दूसरे साथी को मोबाइल फोन पकड़ा देते थे,और काफी मात्रा में मोबाइल फोन एकत्र हो जाने के उपरान्त नेपाल,झारखण्ड या बिहार में जाकर सस्ते दामो में बेच देते थे।
गैंग द्वारा काफी लंबे समय से फोन चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा था और क्षेत्र में अलग जगहों इस तरह से फोन चोरी की सूचनाएं व शिकायतें लगातार प्राप्त हो रही थी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित