नोएडा , जनवरी 05 -- उत्तर प्रदेश के नोएडा फेस वन थाना पुलिस ने अन्तर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह के सरगना सहित चार शातिर चोरों को गिरफ्तार किया और उनके कब्जे व निशादेही के आधार पर 15 मोटरसाईकिल,स्कूटी व 12 मोटरसाइकिल की खुली हुई टंकियां, पांच मोटरसाइकिल के साईलेन्सर और मुखोटे और अन्य उपकरण बरामद कियापुलिस ने सोमवार को कहा कि पकड़े गए अंतर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह दिल्ली एनसीआर व आसपास के क्षेत्र की कालोनियों/सोसाइटियों व कम्पनी के बाहर से वाहन चोरी करते है। गैंग पहले क्षेत्र में आकर रेकी करते है तथा रेकी करने के पश्चात् कम्पनी व फैक्ट्री तथा पार्क के आस पास खड़ी मोटरसाईकिल व स्कूटी,का लॉक तोड़कर चोरी करके ले जाते है।

फिर वाहन चोरी करने के बाद वाहन को कबाड़ी की दुकान पर ले जाकर वाहन को काटकर खोलकर आवश्यकता के अनुसार ग्राहकों को ऊंचे दामों पर वाहनों के पार्ट्स बेचते है। मौका पाकर अन्य राज्यों में मोटरसाइकिलों,स्कूटी,को सस्ते दामों पर भी बेच देते थे। चोरी के वाहनों व पार्ट्स को बेचकर मिले पैसों से अपना खर्चा चलाते है और मौज मस्ती करते है।

गिरफ्तार अंतर्राज्यीय गैंग के शातिर चोरों की निशानदेही से बरामद चोरी की 15 मोटरसाइकिलों में से नौ मोटरसाइकिलें के सम्बन्ध में पंजीकृत मुकदमों को कनेक्ट किया गया है,बाकी अन्य वाहनों की जांच कर जल्द कनेक्ट किया जाएगा।

पकड़े गए गैंग के चार शातिर चोरों में से दो जुड़वा भाई हैं जिनके चेहरे आपस में मिलते हैं,जिनमें से एक भाई दुकान पर बैठता है और दूसरा भाई उसी समय चोरी की घटना को अंजाम देता है। दोनो अदल-बदलकर एक जैसे कपडे पहनते है जिससे किसी को ये पता नही चले कि कौन सा भाई चोरी की घटना को अंजाम देने गया है और कौन दुकान पर बैठा है ।

पुलिस द्वारा गिरफ्तार अंतर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह के चारों सदस्यों की निशानदेही से अलग स्थानों से स्कूटी और मोटीसाइकिल बरामद की गई हैं जिनकी कीमत बाजार में लगभग 15 लाख रुपए है और सभी चारों चोरों पर जनपद सहित आस पास के जिलों में आधा दर्जन से अधिक कई धाराओं में मुकदमे पंजीकृत हैं।

और पुलिस द्वारा पकड़े गए अंतर्राज्यीय वाहन चोर गैंग के सभी सदस्यों के विरुद्ध चोरी के संबंधित प्रकरण में वैधानिक कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित