ग्रेटर नोएडा , नवंबर 25 -- उत्तर प्रदेश में जिला गौतमबुद्धनगर परिक्षेत्र ग्रेटर नोएडा स्थित बीटा 2 थाना पुलिस ने वाहन चोरी करने वाले अंतर्जनपदीय गिरोह के सरगना सहित छह सदस्यों को गिरफ्तार किया गया, जिनके निशानदेही से चोरी की गई फर्जी नंबर प्लेट लगी 16 मोटरसाइकिल बरामद किए।
पुलिस ने मंगलवार को अंतर्जनपदीय चोर गिरोह की गिरफ्तारी एवं खुलासा करते हुए यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि पकड़े गए चोर गिरोह के सभी सदस्य एक साथ संगठित गिरोह के रूप में चोरी की घटना को अंजाम देते थे, इस गिरोह के द्वारा राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में विशेष रूप से हीरो स्प्लेंडर जैसी मोटरसाइकिलों को निशाना बनाया जाता था।
गिरोह के सदस्य ज्यादातर मार्केट, मॉल अथवा शादी समारोह पंडाल और बैंक्वेट हॉल के बाहर खड़ी मोटरसाइकिलों की रेकी करते थे, और जिन मोटरसाइकिलों के लॉक खोलने तथा तोड़ने में आसानी होती थी, मौका पाकर मोटरसाइकिल चोरी करने के बाद फरार हो जाते थे और गिरोह के अन्य सदस्य जिसमें एक मोटरसाइकिल मिस्त्री भी शामिल है,वो चोरी किए गए इन वाहनों के महंगे पार्ट्स निकालकर अलग अलग जगहों पर जरूरत के मुताबिक बेच दिया करता था।
वहीं गिरोह द्वारा चोरी की गई अन्य मोटरसाइकिलों जिनके नंबर प्लेट बदलकर छुपा देते थे, और कुछ समय बाद चोर गिरोह मोटरसाइकिल खरीदार ढूंढकर तथा जरूरतमंदों को मुंह मांगे सस्ते दामों में बेचकर अवैध रूप से पैसे कमाते थे,और प्राप्त पैसों को आपस में बांटकर अपने नशे आदि के शौक पूरे करते थे।
चोरी करने के दौरान किसी आम जनमानस द्वारा पकड़े जाने के डर से ये लोग अपने पास चाकू भी रखते थे ताकि ये उसे डरा धमका के मौके से भाग सकें ।
इनकी निशानदेही से चोरी की जो 16 दुपहिया वाहन बरामद किए गए हैं उनमें से पांच मोटरसाइकिल नोएडा ग्रेटर नोएडा के अलग अलग जगहों से चोरी की गई थी जिनके संबंध में चोरी मुकदमे दर्ज पाए गए हैं।
पुलिस ने बताया कि गिरोह के सभी सदस्यों का आपराधिक इतिहास रहा है जिसमें गिरोह के सरगना पर पहले से 24 से अधिक अपराधिक मुकदमे दर्ज हैं वहीं बाकी सदस्यों पर भी अन्य धाराओं में अपराधिक मुकदमे दर्ज मिले हैं।
पुलिस द्वारा पकड़े गए अंतर्जनपदीय गिरोह पर चोरी के मामले तथा अन्य संबंधित कानूनी धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया जा रहा तथा बरामद मोटरसाइकिलों की जांच कर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित