नोएडा, सितंबर 29 -- उत्तर प्रदेश स्थित नोएडा शहर के सबसे वीआईपी सेक्टर 39 में रहने वाले एक सेवानिवृत भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारी के घर में चार सदस्य गिरोह के चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया।
गौरतलब है कि चोरों ने चोरी की वारदात नोएडा सेक्टर 39 थाने से कुछ ही मीटर की दूरी पर स्थित हाई प्रोफाइल घर में कारीत की, गत देर रात चार चोरों ने पूर्व आईएएस अधिकारी के घर अंदर घुसने के लिए दरवाजे तोड़ दिए और बेड और आलमारी खोलकर उसमें रखे सामान गिराते हुए लाखों की चोरी कर फरार हो गए।
चोरी करते वक्त चोरों की घटना घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। नोएडा सेक्टर 39 स्थित जी-2 में रह रहे नोएडा प्राधिकरण के पूर्व अध्यक्ष रिटायर आईएएस देवदत्त शर्मा के कोठी में काम करने वाले नौकर पर चोरी का आरोप लगा है जिसने अपने तीन अन्य साथियों के साथ मिलकर चोरी को अंजाम दिया है घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस अधिकारियों होश फ़क्ता हो गए और तुरंत पूर्व आईएएस के घर डीसीपी एडीसीपी एसीपी पुलिस बल और फॉरेंसिक टीम सहित पहुंचे,थाना सेक्टर 39 इलाके के सेक्टर 39 का मामला।
वहीं पुलिस अधिकारियों का कहना है चोरों को पकड़ने के लिए टीम गठित की गई है नौकर सहित सबकी तलाश में टीम तेजी से जुट गई है सोसाइटी और शहर के तमाम सीसीटीवी कैमरे की छानबीन की जा रही है संबंधितों से संपर्क कर जांच बढ़ाई गई है जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर खुलासा किया जाएगा।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित