नोएडा , दिसंबर 03 -- उत्तर प्रदेश में गौतमबुद्धनगर जिले की नोएडा पुलिस ने मोबाइल छीनने वाले दो चोरों को गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी की मोटरसाइकिल, छीने हुए चार मोबाइल फोन एवं एक चाकू बरामद किया है।
पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि पकड़े गए दोनों चाेर शातिर किस्म के अपराधी है। वह चोरी की मोटरसाइकिल पर एनसीआर क्षेत्र में राह चलते व्यक्तियों से उनका मोबाइल फोन छीनते थे और अंजान व्यक्तियो को सस्ते दामों में बेच देते है।
सेक्टर 58 थाना पुलिस द्वारा स्थानीय जानकारी एवं बीट पुलिसिंग की सहायता से इन दोनों चोरों को सेक्टर 62 के नजदीक सीडेक कंपनी के पास से गिरफ्तार किया है।
पुलिस अब इनके अन्य आपराधिक इतिहास खंगालने में जुट गई है साथ ही आरोपियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित