नोएडा , नवंबर 28 -- उत्तर प्रदेश में जिला गौतमबुद्धनगर में पुलिस ने शेयर मार्केट में निवेश करा लाभ कमाने का झांसा देकर पांच करोड़ से अधिक रुपये की ठगी करने वाले साइबर अपराधियों के गिरोह के दो सदस्य शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने इन लोगों दो मोबाइल फोन बरामद किया है और उनके बैंक खाते में जमा 65 लाख रुपये को जब्त करवा दिया है। पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि गत माह नोएडा सेक्टर 50 निवासी पीड़ित महिला द्वारा नोएडा सेक्टर 36 स्थित साइबर थाना में लिखित शिकायत दी गयी थी कि अज्ञात लोगों द्वारा उसे एक व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़कर शेयर मार्केट में निवेश कर लाभ कमाने का झांसा देकर पांच करोड़ साठ लाख रुपए कई बार में विभिन्न बैंक खातों में जमा करवा लिये गये।
शिकायत प्राप्त कर साइबर पुलिस टीम गठित की गई, और तकनीकी सर्विलांस के माध्यम तथा जिन बैंक खातों में साइबर ठगों द्वारा ठगी के रकम जमा करवाये गए थे, उन बैंक खातों की जानकारी प्राप्त कर फ्रीज कराने की प्रक्रिया शुरू की गयी। इससे साइबर ठगी में लिप्त गिरोह के सदस्यों के बैंक खातों में प्राप्त ठगी के रुपयों को बैंक से निकालने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले मोबाइल फोन को ट्रेस कर साइबर ठगों की सटीक लोकेशन प्राप्त कर किया गया और गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया गया।
इसके पश्चात गिरफ्तार किए गए साइबर ठगी में संलिप्त साइबर ठगों के बैंक खातों की जानकारी की गई जिसमें उनके बैंक खातों से जुड़े अन्य मामले प्रकाश में आए साइबर ठगों के बैंक खातों पर पहले से ऑनलाइन साइट (एनसीआरपी) पोर्टल पर 22 मुकदमे पंजीकृत मिले।
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार साइबर ठग द्वारा चालू बैंक खातों को अपने साइबर गिरोह के एक अन्य साथी को उपलब्ध कराता था, जिसके बताए अनुसार सभी लोग यह कार्य करते थे, जिनके खातों में साइबर ठगी से प्राप्त धनराशि इन्हीं खातों में आती थी। इस अवैध गतिविधि में शामिल प्रत्येक व्यक्ति को उसके अनुसार अपना अपना कमीशन मिलता था।
साइबर पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए इन साइबर ठगों से गहन पूछताछ और अन्य जानकारी प्राप्त कर साइबर ठग गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए जांच तेज की जा रही, तथा इन्हें न्यायालय के समक्ष पेशकर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित