नोएडा , नवम्बर 20 -- उत्तर प्रदेश में गौतमबुद्धनगर जिला पुलिस के सात थानों द्वारा 800 किलो से अधिक मात्रा में जब्त किया गया चार करोड़ से अधिक कीमत का विभिन्न प्रकार के मादक पदार्थ को गुरुवार नष्ट किया।

पुलिस द्वारा जानकारी दी गई कि गौतमबुद्धनगर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में एनडीपीएस एक्ट के तहत की गई कार्रवाई में बरामद मादक पदार्थों को नष्ट कराया गया। पुलिस कार्रवाई में 842 किलो से अधिक गांजा, दो किलो से अधिक चरस और अन्य मादक पदार्थों को किया जमीदोंज, नष्ट किया गया। मादक पदार्थों की बाजार में चार करोड़ से अधिक की कीमत बताई गई है।

पकड़े गए विभिन्न प्रकार के मादक पदार्थों की बिक्री एवं आपूर्ति करने वाले संबंधित अपराधियों पर एनडीपीएस एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करते हुए न्यायालय के समक्ष पेशकर जेल भेजा जा चुका है।

गौतमबुद्धनगर पुलिस द्वारा एनडीपीएस एक्ट के तहत लगातार कार्रवाई करते हुए नोएडा ग्रेटर नोएडा के थानों से अब तक कई किलो मादक पदार्थों की जब्तीकरण एवं मुकदमा दर्ज करने के पश्चात न्यायालय आदेशानुसार नष्ट किया जा चुका है।

मादक पदार्थों को नष्ट किए जाने की कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के देखरेख में हुई और उच्चतम न्यायालय के आदेशानुसार गौतमबुद्धनगर के अलग अलग थानों पर एनडीपीएस एक्ट के तहत पकड़े गए मादक पदार्थों को नष्ट किए जाने के निर्देश में अभियान के अंतर्गत गौतमबुद्धनगर पुलिस निरंतर कार्रवाई जारी रखेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित