नोएडा , अक्टूबर 28 -- उत्तर प्रदेश के नोएडा पुलिस ने सेक्टर 59 मेट्रो स्टेशन के पास सोमवार देर रात एक व्यक्ति की गिरफ्तार कर उसके पास से करीब डेढ़ करोड़ रुपये की चरस बरामद की है।

पुलिस ने बताया कि नोएडा सेक्टर 58 थाना पुलिस ने सेक्टर 59 मेट्रो स्टेशन के नजदीक से एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसकी तलाशी ली। युवक के पास से तीन किलो चरस बरामद की गयी जिसकी कीमत करीब डेढ़ करोड़ रुपए कीमत आंकी गयी है।

नोएडा सेक्टर 58 थाना पुलिस को गोपनीय सूचना मिली कि एक गिरोह द्वारा नोएडा के शिक्षण संस्थान तथा स्कूल, कॉलेजों के आस पास मादक पदार्थ (चरस) की तस्करी की जा रही है।

मंगलवार को नोएडा पुलिस अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया गया कि नोएडा प्रथम जोन सेक्टर 58 थाना पुलिस और इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस एवं इंटेलीजेंस पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई में पकड़े गए तस्कर के पास ये डेढ़ करोड़ रुपए कीमत का चरस बरामद किया गया है ये उच्च गुणवत्ता का मादक पदार्थ है जिसे तस्करी करने वाले गिरोह के सदस्य हिमाचल और अन्य पहाड़ी क्षेत्रों से सस्ते दामों में लाकर यहां राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के शिक्षण संस्थानों के आस पास खपाकर गैर कानूनी रूप से महंगे दामों में बेचते हुए बड़ी रकम की कमाई करते हैं।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि पकड़ा गया तस्कर एक अन्य जनपद के कॉलेज से बीसीए शिक्षा प्राप्त किया हुआ है, जिसने कुछ समय पहले शेयर मार्केट का काम किया जिसमें घाटा होने बाद जल्द अमीर बनने के चक्कर में कुछ समय पूर्व से ही मादक पदार्थ (चरस) की तस्करी के कार्य में लग गया।

पुलिस पकड़े गए तस्कर के बाद इस गिरोह के ट्रैक को खंगालने में लगी है कि जहां से ये मादक पदार्थ लाते हैं कैसे यहां तक पहुंचाया जाता है। इसपर जांच कर कार्रवाई शुरू कर दी है, जिसके लिए पुलिस की टीम गठित की गई है जो ये पता लगाकर उन लोगों की भी जल्द गिरफ्तारी करेगी जो इसमें शामिल हैं गिरोह के सप्लाई चेन के माध्यम को उजागर कर पूरे नेक्सस का खुलासा किया जाएगा।

बहरहाल पुलिस द्वारा पकड़े गए तस्कर का एक साथी फरार चल रहा है जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें लगी हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित