नोएडा , अक्टूबर 26 -- उत्तर प्रदेश के नोएडा फेस टू थाना पुलिस की ओर से एक वर्ष के अंतराल में थाना क्षेत्र से जब्त की गई 312 लीटर शराब रविवार दोपहर को नष्ट कराई गई।

गौरतलब है कि गौतमबुद्धनगर के तीन जोन थानों में से सेंट्रल नोएडा स्थित नोएडा फेस टू थाना पुलिस द्वारा 2024 से 2025 के सितंबर माह तक पकड़ी गई आबकारी अधिनियम के अंतर्गत थाना क्षेत्र में अवैध शराब की बिक्री, तस्करी की जाने के प्रकरण में 35 मुकदमे दर्ज किए गए थे जिनसे 312 लीटर अवैध शराब की बरामदगी हुई थी।

इस बीच गौतमबुद्धनगर पुलिस कमिश्नर द्वारा निर्देशानुसार चलाए जा रहे निरस्तीकरण अभियान की कार्रवाई करते हुए संबंधित थाना क्षेत्रांतर्गत पकड़ी गई अवैध शराब की बड़ी मात्रा में एकत्रीकरण हो जाने पर नष्ट किए जाने के प्रावधान के तहत न्यायालय के आदेशानुसार सेंटल नोएडा एसीपी और नोएडा फेस टू थाना प्रभारी सहित आबकारी अधिकारियों निगरानी में 312 अवैध शराब की बोतलों जेसीबी मशीन द्वारा तोड़कर जमीदोज किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित