नोएडा , नवंबर 06 -- उत्तर प्रदेश में गौतमबुद्धनगर जिला परिक्षेत्र के नोएडा सेक्टर 82 स्थित नाले में गुरुवार दोपहर एक अज्ञात महिला का सिर और हाथ कटा शव मिलने से इलाके में हडकंप मच गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नोएडा सेक्टर 39 थाना क्षेत्रांतर्गत सेक्टर 108 स्थित पुलिस आयुक्तालय से महज कुछ मीटर की दूरी पर सेक्टर 82 कट के पास नाले में एक अज्ञात महिला के शव की सूचना मिलते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया, शव मिलने की सूचना पर तुरंत सेक्टर 39 थाना पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची जहां पुलिस द्वारा नाले में पड़े अज्ञात महिला का शव बाहर निकालकर पंचायतनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
इसके तुरंत बाद पुलिस अधिकारियों के निर्देशन में मौके पर मौजूद फॉरेंसिक टीम जांच कार्य में जुट गई और वहीं स्थानीय पुलिस बल द्वारा नाले के आस पास छानबीन और जांच करना शुरू किया।
पुलिस द्वारा शव की शिनाख्त के लिए तीन टीमों का गठन किया गया है जिसके तहत पुलिस शव मिलने वाली जगहों के आस पास लगे सीसीटीवी कैमरों की रिकॉर्ड खंगालने में जुट गई है इस कार्य के लिए पुलिस इंटीग्रेटेड सिक्योरिटी मैनेजमेंट सिस्टम का सहयोग लेकर गहन जांच पड़ताल की कार्रवाई में जुट गई है।
पुलिस आशंका जता रही है कि मृतका की पहचान न हो इसलिए उसकी हत्या के बाद शव से सिर और हाथ काटकर अलग कर दिया और धड़ नाले में फेंक दिया गया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित