नोएडा , नवंबर 29 -- उत्तर प्रदेश के नोएडा सेंट्रल फेस 2 थाना क्षेत्र में देर रात एक सिरफिरे आशिक ने अपनी प्रेमिका की गोली मार कर हत्या कर दी। हत्यारोपी प्रमी गोली मारने के बाद मौके से फरार हो गया जिसकी तलाश में पुलिस की तीन टीमें गठित की गई है।

पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि नोएडा फेस 2 थाना क्षेत्रांतर्गत याकूबपुर गांव के एक पीजी में किराए पर रह रही एक युवती का हत्यारोपी के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था, जहां कल देर रात पीजी में रहने वाली प्रेमिका के कमरे में पहुंचे प्रेमी का किसी बात को लेकर विवाद हो गया और उसने उसको गोली मार दी और मौके से फरार हो गया।

हत्या की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस बल और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच प्रक्रिया शुरू कर दी। पुलिस घायल युवती को नजदीकी अस्पताल लेकर पहुंची जहां डॉक्टरों ने युवती को मृत घोषित कर दिया, जिसके पश्चात पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर और पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

पुलिस ने हत्यारोपी की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमें गठित की गई हैं जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर हत्या के कारणों को स्पष्ट किया जाएगा।

पुलिस मृतका के कार्यरत जगह से भी पूछताछ कर रही है तथा उसके अन्य साथियों और मित्रों से संपर्क कर जांच कर रही है एवं अन्य माध्यमों से जांच प्रक्रिया शुरू की गई है साथ ही मृतका के परिजनों को सूचित किया जा चुका है।

गौरतलब है कि घटना वाली रात युवती के कमरे से युवक के साथ विवाद को लेकर आस पास रहने वाले अन्य किरायेदारों को जोर जोर की आवाजें आ रही थीं जहां कुछ समय बाद कमरे से तीन गोलियां चलने की आवाज सुनाई दी और आस पास के रहने वाले लोगों के बीच हड़कंप मच गया, अफरा तफरी माहौल के बीच आस पास रहने वाले लोगों ने कमरे में जाकर देखा तो स्तब्ध रह गए।

इस बीच किसी के द्वारा हत्या की जानकारी पीजी मालिक और पुलिस को दी गई, जिसके बाद स्थानीय पुलिस मौके पर गई और कार्रवाई शुरू कर दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित