नोएडा , दिसंबर 14 -- उत्तर प्रदेश के नोएडा सेक्टर 58 थाना पुलिस द्वारा सोसाइटी व घरों के बाहर लगी लोहे की ग्रिल को गैस कटर से काटकर एवं लोहे की बैंच की चोरी करने वाले गैंग के 5 सदस्यों को गिरफ्तार किया गया, जिनके कब्जे व निशानदेही से करीब 15 क्विंटल चोरी की गई लोहे की 22 ग्रिल व 6 बेंच बरामद किया।
रविवार को पुलिस ने गिरफ्तार पांच चोरों द्वारा अंजाम दी गई चोरी की घटना का पर्दाफाश किया और जानकारी देते हुए बताया, की गत दो दिन पूर्व नोएडा सेक्टर 61 स्थित मानसरोवर अपार्टमेंट, में अज्ञात चोरों द्वारा सोसाइटी के बाहर बनी फेंसिंग हटाकर लोहे की ग्रिलें को गैस कटर से काटकर एवं लोहे की बेंचो को बड़ी मात्रा में काटकर को चोरी कर लिया गया, जिसके सम्बन्ध में थाना सेक्टर 58 थाने में तहरीर प्राप्त कर मुकदमा दर्ज करते हुए टीमों का गठन किया गया था।
पुलिस द्वारा गठित टीम और लोकल इंटेलीजेंस के माध्यम से जांच एवं छानबीन करते हुए चोरी करने वाले कबाड़ी समेत पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया गया,जिनके निशानदेही पर लाखों रुपयों का करीब 15 क्विंटल लोहे के ग्रिल, बैंच बरामद किए गए।
पकड़े गए चोर गिरोह के चार सदस्यों द्वारा सेक्टर सोसाइटियों के आस पास रेकी करते हुए ऐसे जगहों को चुनते थे जहां पर पार्क आदि जैसी जगहों पर लोहे की फेसिंग अथवा ग्रिल लगे होते थे,जहां किसी की नजर कम पड़ती हो,जहां ये मौका देखकर गैस कटर द्वारा चिन्हित लोहे की ग्रिल, पार्कों में लगे बैठने वाले लोहे के बेचों को काटकर साथ लाए ठेले में छोटे छोटे हिस्सों में लादकर अपने अन्य कबाड़ी साथी को बेच दिया करते थे और प्राप्त पैसों को आपस में बांट लिया करते थे।
पकड़े गए गिरोह के पांचों चोर संगठित रूप से चोरी को अंजाम देते थे, जिसमें चोरी करते वक्त आस पास निगरानी करना चोरी किए गए लोहे के सामान को ठेले में लादकर अपने स्थान तक पहुंचना और फिर बेचकर लाभ कमाना शामिल था।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित