नोएडा , जनवरी 05 -- उत्तर प्रदेश के नोएडा सेक्टर 26 स्थित एक सोसाइटी के सी ब्लॉक की तीसरी मंजिल में काला धुंआ उठता देख मकान के सुरक्षाकर्मी द्वारा गृह स्वामी को इसकी सूचना दी जिसके तुरंत बाद मकान में मौजूद करीब छह परिवार के लोग आनन फानन में घर से बाहर निकले और आग की सूचना स्थानीय पुलिस और दमकल विभाग को दी।

आग की सूचना प्राप्त होते ही मौके पर त्वरित स्थानीय पुलिस और दमकल की करीब तीन से चार गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंची और मकान के तीसरे मंजिल में लगी आग को बुझाने में जुट गई, आग लगने की घटना से आस पास हड़कंप मच गया, मकान सोसाइटी के बाहरी हिस्से होने के कारण आग देखने के लिए भारी भीड़ एकत्रित होने लगी जिससे पुलिस द्वारा हटाया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित