नोएडा , नवंबर 16 -- उत्तर प्रदेश के नोएडा कारागार में रविवार को जेल कैदियों के लिए एक बड़ा स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें अभिनेता राजीव खंडेलवाल बतौर अतिथि शामिल हुए।
सामाजिक संस्था सशक्त फाउंडेशन द्वारा नोएडा कारागार में कैंसर, हृदय संबंधी जानकारी, योग व बीमारियों से शारीरिक गतिविधियों पर जागरूकता प्रोग्राम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में अभिनेता राजीव खंडेलवाल, अभिनेत्री रितिका आनंद, मेघा आहूजा, और मैक्स कैंसर केयर के डॉक्टर हरित चतुर्वेदी सहित डॉक्टर की अन्य टीम द्वारा कैदियों को स्वास्थ संबंधी जानकारी तथा दिनचर्या पर विस्तृत जानकारी साझा की गई।
कार्यक्रम में मौजूद डॉक्टरों के पैनल द्वारा बंदियों को कैंसर व हार्ट रोगों से बचाव, योग व स्वस्थ जीवनशैली पर महत्वपूर्ण जानकारी दी गई और इलाज में हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया गया।
अभिनेता राजीव खंडेलवाल ने नोएडा कारागार का भ्रमण किया और वहां की व्यवस्थाओं को लेकर जेल प्रशासन की प्रशंसा करते हुए, बंदियों को संबोधित और प्रेरित करते हुए कहा कि अपराध से दूर रहकर आप सभी सकारात्मक सोच के साथ समाज की मुख्यधारा में शामिल हो सकते हैं, जहां पर अभिनेता द्वारा बंदियों को मशरूम, स्ट्रॉबेरी व पपीता उत्पादन की प्रक्रिया और प्रशिक्षण की जानकारियां दी, साथ ही बताया कि मशरूम को रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने और कैंसर से लड़ने में महत्वपूर्ण माना जाता है।
कार्यक्रम में पहुंचे अभिनेता राजीव ने प्रशिक्षण कार्यशाला का फीता काटकर उद्घाटन किया। जहां कारागार में बंद लगभग 250 कैदियों ने भाग लिया। आयोजकों ने कहा कि हर बंदी स्वस्थ जीवन व सकारात्मक सोच के साथ समाज में सम्मानपूर्वक लौट सकें इसके लिए हमारा प्रयास निरंतर जारी है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित