ऑस्लो , दिसंबर 08 -- नॉर्वे की राजधानी ऑस्लो में सोमवार सुबह एक शॉपिंग केंद्र में गोली चलने की घटना के बाद एक 19 वर्षीय आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। घटना में किसी को चोट नहीं आयी है।
यह गोलीबारी स्टोरो स्टोरसेंटर में हुई, जो ऑस्लो के सबसे बड़े शॉपिंग मॉल में से एक है। पुलिस के अनुसार, संदिग्ध बिल्डिंग में घुसा और उसने शॉटगन से छत पर एक गोली चलायी।
पुलिस ने बताया कि हथियार के अलावा उस आदमी के पास एक बेसबॉल बैट और शायद एक चाकू भी था। संदिग्ध ने खुद पुलिस को घटना की जानकारी दी। उस पर हथियारों को गैर-कानूनी तरीके से इस्तेमाल करने का गंभीर आरोप लगाया गया है।
नॉर्वे के सरकारी प्रसार एनआरके ने कमांडर टॉम बर्गर के हवाले से बताया कि ऐसा कुछ भी नहीं है जिससे यह लगे कि आरोपी ने किसी को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की।
इस घटना के बाद मॉल को तुरंत खाली कराया गया और बड़े पैमाने पर आपातकालीन कार्रवाई शुरू की गयी और भारी हथियारों से लैस पुलिस एवं एक हेलीकॉप्टर को मौके पर भेजा गया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित