फोर्ड (नॉर्वे) , अक्टूबर 10 -- कड़ी प्रतिस्पर्धा और दो असफल प्रयासों के बावजूद ओलंपिक चैंपियन नॉर्वे की सोलफ्रिड कोआंडा ने आईडब्ल्यूएफ विश्व चैंपियनशिप में महिलाओं के 86 किग्रा वर्ग में दो स्वर्ण पदक जीतकर स्थानीय दर्शकों खुश कर दिया।

फोर्डेहुसेट में गुरुवार को हुए मुकाबले में नॉर्वे की पहली महिला ओलंपिक और विश्व भारोत्तोलन चैंपियन कोआंडा को दोनों स्पर्धाओं में डोमिनिकन गणराज्य की युडेलिना मेजिया ने कड़ी टक्कर दी। मेजिया ने आखिरी प्रयास तक बढ़त बनाये रखी। कोआंडा ने अपने तीसरे क्लीन एंड जर्क प्रयास में 152 किग्रा भार उठाकर कुल 272 किग्रा भार उठाकर ओवरऑल खिताब अपने नाम किया। वह स्नैच में 120 किग्रा भार उठाकर दूसरे स्थान पर रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित