नैनीताल , दिसंबर 09 -- उत्तराखंड के नैनीताल में मंगलवार देर शाम को ब्रिटिशकालीन पापुलर कंपाउंड इमारत में आग लग जाने से शिशु मंदिर और एक घर पूरी तरह जलकर खाक हो गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार करीब 19.15 बजे पापुलर कंपाउंड बिल्डिंग में स्थित शिशु मंदिर से यकायक धुआं उठने लगा। देखते ही देखते आग ने व्यापक रूप ले लिया। आग ने पूरे शिशु मंदिर को अपनी चपेट में ले लिया। बताया जा रहा है कि स्कूल के अंदर प्रधानाचार्य और उनका परिवार था लेकिन समय रहते सभी को बाहर निकाल लिया गया। कुछ ही देर में आग ने इसी बिल्डिंग में स्थित अशोक साह ठुलघरिया के मकान को अपनी चपेट में ले लिया।
सूचना मिलते ही पुलिस और अग्निशमन बल और आग बुझाने वाले वाहन मौके पर पहुंच गए। लगभग ढाई से तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि घटना में किसी प्रकार का जान-माल का नुक़सान नहीं हुआ है। पुलिस ने ऐहतियात के तौर पर आसपास के घरों और होटलों को खाली करा लिया। मौके पर भारी भीड़ जुट गई। मौके पर पुलिस कर्मियों की तैनाती नहीं होने से अफरातफरी मची रही। तीन घंटे के बाद बमुश्किल आग पर काबू पाया गया।
फिलहाल मौके पर दमकल विभाग के साथ की पुलिस एवं जिला प्रशासन के अधिकारी मौके पर मौजूद हैं। आग लगने के वास्तविक कारणों का पता लगाया जा रहा है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित