नैनीताल , दिसंबर 31 -- उत्तराखंड के नैनीताल में मंगलवार देर रात एक बड़ी दुर्घटना होते-होते टली। मल्लीताल स्थित बी.डी. पांडेय जिला अस्पताल के समीप बीती रात हुई आगजनी की घटना में पार्किंग में खड़ी तीन स्कूटी और तीन मोटरसाइकिलें पूरी तरह जलकर खाक हो गईं। राहत की बात यह रही कि इस हादसे में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।
जानकारी के अनुसार, यह घटना देर रात से तड़के सुबह के बीच है। अस्पताल परिसर के पिछले हिस्से में पार्किंग स्थल में खड़े दोपहिया वाहन अचानक आग की चपेट में आ गए। आशंका है कि तेज हवा के कारण ऊपर से गुजर रही विद्युत तार टूटकर नीचे गिरी, जिससे वाहनों में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने सभी छह वाहनों को अपनी चपेट में ले लिया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित