नैनीताल , नवंबर 13 -- उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का एक वीडियो गुरुवार को सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह मंच से भाषण के दौरान अपनी चिर-परिचित ह्यूमर भरी शैली में नजर आए और मंच से भाषण के बीच एक पर्ची फैंक कर बोले 'इसे क्या पढ़नाए फेंक की देते हैं।'दरअसल मुख्यमंत्री गुरुवार को नैनीताल के भुजियाघाट पहुंचे थे, जहां उन्होंने काया आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज का शुभारंभ किया, इसी कार्यक्रम में भाषण के दौरान एक मजेदार वाकया सामने आया, जिसने वहां मौजूद सभी लोगों के चेहरों पर मुस्कान ला दी। कार्यक्रम शुरू होने से पहले मुख्यमंत्री को आयोजकों की ओर से एक पर्ची दी गई, जिसमें मंच पर मौजूद अतिथियों के नाम लिखे थे, जैसे ही श्री धामी ने भाषण शुरू किया और नाम पढ़ने लगे, उन्हें तुरंत गलती का अहसास हुआ दरअसल, जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट की जगह प्रदीप बिष्ट लिखा था, मुख्यमंत्री ने पर्ची को देखा, फिर मुस्कुराते हुए कहा अगर मैं ध्यान नहीं देता तो मंच से गलत नाम ही पढ़ देता, जो ठीक नहीं होता, इसके बाद उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा, " इसमें पढ़ना भी क्या है यार, इसे फेंक ही देते हैं। और पर्ची को सबके सामने मंच से फेंक दिया।"मुख्यमंत्री की इस बात पर कार्यक्रम में मौजूद लोग ठहाके लगाकर हंस पड़े और तालियां बजाने लगे, माहौल में हल्कापन लौट आया, इसके बाद श्री धामी ने बिना किसी पर्ची के ही मंच पर मौजूद सभी लोगों के नाम एक-एक कर खुद पढ़े।
उन्होंने कहा -लअच्छा हुआ पर्ची फेंक दी, इससे मुझे खुद सबके नाम लेने का मौका मिला,इस मौके पर सीएम धामी ने आयोजकों को यह भी हिदायत दी कि ऐसे आयोजनों में लापरवाही नहीं होनी चाहिए और हर व्यक्ति का नाम सही और सम्मानपूर्वक लिया जाना चाहिए।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित