नैनीताल , दिसंबर 06 -- उत्तराखंड में नैनीताल जिले के ओखलकांडा क्षेत्र के खनसूं इलाके में एसटीएफ और तस्करों के बीच हुई मुठभेड़ में एक सिपाही सहित तीन लोग घायल हो गए है।
जानकारी के अनुसार खनसूं इलाके में हुई इस मुठभेड़ में एसटीएफ का एक सिपाही और एक स्थानीय युवक गोली लगने से घायल हो गया है, जबकि एक तस्कर के भी घायल होने की सूचना है।
घायल सिपाही भूपेंद्र मर्तोलिया को हल्द्वानी स्थित कृष्णा अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।
घटना की सूचना मिलते ही एसएसपी नैनीताल मंजूनाथ टीसी पुलिस टीम के साथ अस्पताल पहुंचे और उन्होंने घायल सिपाही से घटना की पूरी जानकारी ली।
बताया जा रहा है कि तस्करी की पुख्ता सूचना पर एसटीएफ की टीम खनसूं क्षेत्र में दबिश देने पहुंची थी, तभी तस्करों ने फायरिंग शुरू कर दी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित