नैनीताल , जनवरी 11 -- उत्तराखंड के नैनीताल जिले के धारी में तेंदुए ने एक महिला पर हमला किया, जिसके कारण उसकी मौत हो गयी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार धारी के खुटियाखाल गांव निवासी जीवन चंद्र की पत्नी गंगा देवी (35) आज सुबह घर के पास घास काट रही थी। इसी दौरान घात लगाए तेंदुए ने उस पर हमला कर दिया और उसे घसीटते हुए जंगल में ले गया। चीख पुकार सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और वन विभाग को सूचना दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित