नैनीताल , अक्टूबर 21 -- उत्तराखंड के नैनीताल स्थित ब्रिटिशकालीन ओल्ड लंदन हाउस सोमवार रात को एक बार फिर भीषण अग्निकांड का शिकार हो गया। इससे शहर में हड़कंप मच गया। कुछ दुकानें भी जलकर राख हो गईं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार रात को ढाई से तीन बजे के बीच यह घटना घटी। आशंका है कि आतिशबाजी के चलते यह अग्निकांड हुआ। दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों की मदद से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।

स्थानीय लोगों का आरोप है कि पानी की अव्यवस्था के चलते आग पर काबू पाने में काफी समय लगा। एसपी सिटी डॉ. जगदीश चंद्र के अनुसार फिलहाल काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। उन्होंने आशंका जताई कि आतिशबाजी के कारण यह हादसा हुआ है।

गौरतलब है कि मल्लीताल के मोहनको चौराहा पर स्थित इस ऐतिहासिक भवन के एक हिस्से में इसी साल 27 अगस्त की रात को आग लग गई थी जिसमें एक बड़ा हिस्सा जल कर खाक हो गया था तथा एक वृद्धा की झुलसने से मौत हो गयी थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित