नूरपुर (कांगड़ा) , दिसंबर 19 -- हिमाचल प्रदेश कांग्रेस के पूर्व प्रवक्ता सुदर्शन शर्मा ने आरोप लगाया कि नेशनल हेराल्ड मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की कार्रवाई "दुर्भावनापूर्ण और राजनीतिक रूप से प्रेरित" है और यह एक व्यापक राजनीतिक साजिश का हिस्सा है।
श्री शर्मा ने यहां मीडियाकर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि इस मामले में कोई एफआईआर दर्ज नहीं की गई है इसलिए कांग्रेस नेताओं सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ कोई आपराधिक मामला नहीं बनता है। उन्होंने दावा किया कि इस मामले में शुरू से ही कोई आपराधिक आधार नहीं था।
श्री शर्मा ने कहा कि अदालत ने यंग इंडियन मामले को यह कहते हुए रद्द कर दिया कि यह राजनीतिक प्रतिशोध एवं दुर्भावना से प्रेरित मामला है। उन्होंने कहा कि अदालत के फैसले से यह स्पष्ट हो गया है कि इस मामले में कोई आपराधिक आधार नहीं था।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित