बड़वानी , अक्टूबर 24 -- मध्यप्रदेश के बड़वानी जिले में जुलवानिया और नागलवाड़ी थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुई दो घटनाओं के चलते आगरा-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग 6 घंटे के लिए बाधित रहा। पुलिस ने दोनों मामलों में प्रकरण दर्ज किए हैं और अतिरिक्त बल बुलाया गया।
बड़वानी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धीरज बब्बर ने बताया कि कल रात जुलवानिया थाना क्षेत्र में रॉन्ग साइड से जा रहे दोपहिया वाहन सवारों को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। घटना में गवला निवासी 19 वर्षीय सूरज तोमर की मौत हो गई और संदीप तोमर गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे पहले बड़वानी और बाद में इंदौर रेफर किया गया।
असंतुष्ट ग्रामीणों ने सर्विस रोड की मांग करते हुए सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक नेशनल हाईवे जाम कर दिया। शुरू में जाम केवल एक तरफ था, बाद में पूरे फोरलेन को रोक दिया गया, जिससे दोनों तरफ सैकड़ों वाहन फंस गए। भाजपा नेता वीरेंद्र सिंह दरबार ने कहा कि पिछले 20 वर्षों में सर्विस रोड न होने के कारण 50 से अधिक मौतें हो चुकी हैं और एनएचएआई अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने बताया कि एनएचएआई द्वारा सर्विस रोड बनाने का आश्वासन मिलने के बाद जाम समाप्त हुआ। नेशनल हाईवे पर चक्का जाम करने के मामले में प्रकरण दर्ज किया गया।
इसी बीच नागलवाड़ी थाना क्षेत्र के बालसमुद स्थित पुराने एकीकृत बैरियर पर चालान को लेकर विवाद हो गया। परिवहन विभाग के आरक्षक से झगड़ा होने के बाद ट्रक चालक और अन्य ने आरक्षक पर कार्रवाई की मांग करते हुए आगरा-मुंबई नेशनल हाईवे पर अपने ट्रक को खड़ा कर 2 घंटे तक जाम किया। आरक्षक नन्द किशोर महाजन की शिकायत पर ट्रक चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया।इसके अलावा नेशनल हाईवे पर चक्का जाम करने के मामले में ट्रक चालक और अन्य के खिलाफ भी प्रकरण दर्ज किया गया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित