श्रीनगर , नवंबर 03 -- सत्तारूढ़ नेशनल कॉन्फ्रेंस ने सोमवार को पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) प्रमुख महबूबा मुफ्ती पर कैदियों के मुद्दे पर दोहरे मापदंड अपनाने का आरोप लगाया।
यह आरोप महबूबा द्वारा जम्मू-कश्मीर और लद्दाख उच्च न्यायालय में दायर एक जनहित याचिका (पीआईएल) के हवाले से लगाया गया है। याचिका में जम्मू-कश्मीर के बाहर की जेलों में बंद सभी विचाराधीन कैदियों की स्वदेश वापसी की मांग की गई है।
नेशनल कॉन्फ्रेंस ने जम्मू-कश्मीर उच्च न्यायालय के समक्ष महबूबा के रुख को "पाखंडी" करार दिया।
यह आरोप नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेताओं ने अगले सप्ताह होने वाले बड़गाम उपचुनाव से पहले एक सभा को संबोधित करते हुए लगाया। इस सभा में पार्टी के मुख्य प्रवक्ता और विधायक ज़दीबल तनवीर सादिक, चदूरा सीट से विधायक अली मुहम्मद डार, सोनावारी सीट से विधायक हिलाल अकबर लोन, खानसाहिब सीट से विधायक सैफ-उद-दीन भट और बडगाम जिला अध्यक्ष भी मौजूद थे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित