श्रीनगर , अक्टूबर 13 -- कांग्रेस को 'सुरक्षित सीट' देने से इनकार करते हुए नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) ने 24 अक्टूबर को होने वाले जम्मू-कश्मीर से आगामी राज्यसभा चुनाव के लिए सोमवार को चार उम्मीदवार मैदान में उतारने का एलान किया।
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने भी फरवरी 2021 से खाली पड़ी चार सीटों में से तीन के लिए नामांकन दाखिल किया।
एनसी के नामांकित उम्मीदवारों में पूर्व कैबिनेट मंत्री चौधरी मुहम्मद रमजान, पूर्व राज्य मंत्री सज्जाद किचलू, एनसी के कोषाध्यक्ष गुरविंदर सिंह उर्फ शम्मी ओबेरॉय और राज्य प्रवक्ता इमरान नबी डार शामिल हैं।
नामांकन से पहले पार्टी मुख्यालय नवा-ए-सुबहा में एक सम्मान समारोह आयोजित किया गया, जहाँ नामांकित उम्मीदवारों का पार्टी नेतृत्व द्वारा गर्मजोशी से स्वागत और बधाई दी गई।
इस कार्यक्रम में बोलते हुए, मनोनीत नेताओं ने नेशनल कॉन्फ्रेंस के इस अटल रुख को दोहराया कि जम्मू-कश्मीर के अधिकारों की बहाली और विकास लक्ष्यों के बीच कोई समझौता नहीं हो सकता। उन्होंने समावेशी विकास के लिए काम करने और जम्मू-कश्मीर के लोगों के संवैधानिक अधिकारों की बहाली के लिए लोकतांत्रिक और शांतिपूर्ण तरीके से संघर्ष जारी रखने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।
इंडिया गठबंधन में नेशनल कॉन्फ्रेंस की सहयोगी कांग्रेस आहत है। कांग्रेस ने कल घोषणा की कि वह अपने गठबंधन सहयोगी द्वारा 'असुरक्षित सीट' की पेशकश के बाद राज्यसभा चुनाव नहीं लड़ेगी।
यह फैसला पहले की इस सहमति के बावजूद आया है कि पार्टी को नामांकन के पहले या दूसरे दौर में सुरक्षित सीटों में से एक मिलेगी।
जम्मू-कश्मीर प्रदेश कांग्रेस कमेटी (जेकेपीसीसी) के अध्यक्ष तारिक कर्रा ने आज कहा कि इस कदम से सहयोगियों के बीच 'विश्वास को ठेस' पहुँची है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित