काठमांडू , अक्टूबर 20 -- नेपाल की राजधानी काठमांडू में टिकटॉक इन्फ्लुएंसर आंचल नाथ की मौत के सिलसिले में जिला सत्र न्यायालय में पाँच लोगों के खिलाफ उसे आत्महत्या के लिये उकसाने का मामला दर्ज किया गया है।

काठमांडू जिला पुलिस की जाँच के आधार पर यह मामला दर्ज किया गया है। आरोपियों में संजू बीके (26), उर्मिला बीके (जिसे अनु के नाम से भी जाना जाता है), सरस्वती भंडारी उर्फ सारू, राजेश बुधा (22) और लक्ष्मी बुधा के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि अभी केवल संजू को ही गिरफ्तार किया गया है जबकि अन्य चार आरोपी फरार हैं।

आंचल कुछ संगीत वीडियो में दिखाई दी थीं और मॉडलिंग में भी उसकी सक्रिय भागीदारी रही थी। वह करीब दो साल पहले जापानी भाषा सीखने के लिए काठमांडू आयी थीं और भक्तपुर में किराए के कमरे में रह रही थीं।

आंचल के देवर प्रकाश नाथ योगी द्वारा दर्ज करायी गयी शिकायत के अनुसार उसकी मुलाकात संजू से टिकटॉक के ज़रिए हुई थी लेकिन हाल ही में उनके रिश्ते में खटास आ गयी थी। शिकायत में यह भी कहा गया है कि संजू की पत्नी उर्मिला ने विवाद को और बढ़ाया था।

योगी ने कहा कि ये लोग संजू के गैराज में इकट्ठा हुए थे, जहाँ उन्होंने कथित तौर पर आँचल के साथ बहस के दौरान दुर्व्यवहार किया और उसे धमकाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित