मधुबनी , अक्टूबर 05 -- पिछले महीने नेपाल के काठमांडू में जेन- जी आंदोलन के दौरान पुलिस से हथियार छीन कर लहराते हुए अपना फोटो को वायरल करने वाले युवक को बिहार में मधुबनी जिले की लदनियां पुलिस ने भारत नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास गिरफ्तार किया है।
लदनियां थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर अनुप कुमार ने बताया कि गिरफ्तार युवक की पहचान नेपाल के सिरहा जिले के दरहिया गांव निवासी रवि यादव (27) के रूप में की गई है। जानकारी के अनुसार गिरफ्तार युवक का ननिहाल लदनियां बाजार में है। बिहार पुलिस ने गिरफ्तार युवक को नेपाल पुलिस के सुपुर्द कर दिया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित