काठमांडू , जनवरी 04 -- मेजबान नेपाल ने अपने इतिहास में पहली बार टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई करने के बाद आईसीसी महिला टी20 विश्व कप 2026 ग्लोबल क्वालिफायर के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की है।
यह टूर्नामेंट पहली बार होगा जब नेपाल किसी महिला आईसीसी इवेंट की मेजबानी करेगा।
नेपाल टी20 फॉर्मेट में तीन बार एशिया कप में हिस्सा ले चुका है, लेकिन अब वह पहली बार टी20 विश्व कप में जगह बनाने की कोशिश करेगा, क्योंकि वह ग्लोबल क्वालिफायर की मेजबानी कर रहा है, जो 14 जनवरी से 1 फरवरी तक होने वाला है।
इस साल के आखिर में टी20 विश्व कप में चार जगहों के लिए कुल दस टीमें मुकाबला करेंगी, जिन्हें पांच-पांच टीमों के दो ग्रुप में बांटा जाएगा।
एक आईसीसी रिपोर्ट में कहा गया है कि हर ग्रुप की टॉप तीन टीमें सुपर 6 में आगे बढ़ेंगी। इसके बाद छह टीमें राउंड-रॉबिन फॉर्मेट में एक-दूसरे का सामना करेंगी और टॉप चार टीमें विश्व कप में अपनी जगह पक्की करेंगी, जो जून में इंग्लैंड और वेल्स में होने वाला है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित