नयी दिल्ली , अक्टूबर 16 -- नेपाल और ओमान ने एशिया-ईएपी क्वॉलिफ़ायर में अल अमीरात में अपने सुपर सिक्स मुक़ाबले से पहले ही भारत और श्रीलंका में होने वाले 2026 टी20 विश्व कप में अपनी जगह पक्की कर ली है। इस टूर्नामेंट से एक और टीम अगले साल के टी20 विश्व कप में उनका साथ देगी।

नेपाल और ओमान को टी20 विश्व कप का टिकट तब मिला जब यूएई ने समोआ को पहले 77 रनों से हरा दिया। सुपर सिक्स प्वाइंट्स टेबल पर यूएई फिलहाल चार अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है, जबकि ओमान और नेपाल शीर्ष पर हैं। दोनों टीमों के बीच फर्क़ सिर्फ़ नेट रन रेट का है।

यूएई अब 16 अक्तूबर को जापान से एक अहम मुक़ाबला खेलेगा।

लेग स्पिनर संदीप लैमिछाने नेपाल की टी20 विश्व कप तक की यात्रा में अहम भूमिका निभा रहे हैं। उन्होंने 9.40 की शानदार औसत और छह से कम की इकॉनमी रेट के साथ चार पारियों में दस विकेट लिए हैं। कतर के ख़िलाफ मिली जीत में उन्होंने सिर्फ़ 18 रन देकर पांच विकेट लिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित