बहराइच , अक्टूबर 27 -- उत्तर प्रदेश में बहराइच जिले की बौण्डी पुलिस ने 'आईएएस असिस्टेंट सेक्रेटरी' बनकर नेपाली नागरिकों से यूनाइटेड किंगडम (यूके) में नौकरी दिलाने के नाम पर 36 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस ने सोमवार को बताया कि आरोपी आशीष कुमार निवासी ग्राम मैला सरैया, बौण्डी का वर्तमान पता कापसहेड़ा, नई दिल्ली है। वह खुद को 'आईएएस असिस्टेंट सेक्रेटरी, मिनिस्ट्री होम अफेयर्स' बताकर लोगों को ठग रहा था।

उन्होने बताया कि नेपाल के निवासी विनोद कुमार गोड़िया पुत्र आशाराम गोड़िया और उनके कई अन्य साथियों से आरोपी आशीष कुमार ने यूके का फर्जी वीजा और कूटरचित दस्तावेज बनाकर नौकरी दिलाने के नाम पर कुल 36 लाख रुपये की ठगी की थी। पीड़ितों को जब धोखाधड़ी का पता चला तो उन्होंने अपना पैसा वापस मांगा। हालांकि, आशीष कुमार लगातार बहाने बनाकर टालता रहा।

विनोद गोड़िया की तहरीर पर थाना बौण्डी में आशीष कुमार के विरुद्ध धारा 318(4)/319(2)/338/336(3)/340(2)/352/351(3) भारतीय न्याय संहिता के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित